नगर आयुक्त ने गाड़ीपड़ाव में मारा छापा, नाले पर लगी मिली दुकानें
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोटद्वार नगर निगम आयुक्त पीएल शाह ने कोविड संक्रमण रोकने के लिए नगर निगम की ओर से की जा रही कार्यवाही के तहत मंगलवार को विभिन्न स्थानों का सर्वे किया। इसी दौरान वे गाड़ीपड़ाव स्थित सब्जी मंडी पहुंचे, जहां उन्होंने नाली पर फल की दुकानें लगी हुई पाई। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि नाली को खाली कर अपने लिए आवंटित दुकानों पर ही सामान लगाये, यदि नहीं माने तो नगर निगम द्वारा नाली पर लगी हुई फलों की दुकान का सामान जब्त कर कार्यवाही की जायेगी। इसी के साथ उन्होंने गाड़ीपड़ाव में खाली पड़ी दुकानों की भी जानकारी ली, जहां उन्हें उसके अंदर बेतरतीब सब्जी की फड़ लगाये हुए मिले।
इस दौरान मौजूद रेडी फड़ नेता ताजुद्दीन ने कहा कि लालबत्ती चौक स्थित गाड़ीपड़ाव में कुछ फल विक्रेता नाली पर दुकानें सजा देते है। जिससे पीछे लगी सब्जी की दुकानें नहीं दिखाई देती है और नहीं इन दुकानों में आने के लिए फल विक्रेता पर्याप्त स्थान छोड़ते है। इस अवसर पर उनके साथ नगर निगम के अभियंता अखिलेश खंडूडी, एसआई सुनील कुमार के अलावा अन्य कर्मचारी भी मौजूद थे।