श्रीनगर को सर्वोच्च स्थान दिलाना सबकी प्राथमिकता : नगर आयुक्त

Spread the love

श्रीनगर गढ़वाल : स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की तैयारियों और जैविक-अजैविक कूड़े का स्वयं निस्तारण करने के संबंध में नगर आयुक्त श्रीनगर नूपुर वर्मा ने नगर निगम सभागार में संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने विशेषज्ञ टीम भेजकर घरेलू कूड़े से खाद बनाने की विधि की ट्रेनिंग देने और स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में नगर निगम श्रीनगर को सर्वोंच्च स्थान दिलाने को सभी नगरवासियों की प्राथमिकता बताया। उन्होंने बताया कि नगर निगम ने नगर क्षेत्र से निकलने वाले कूड़े-कचरे से जैविक खाद बनाने की पहल शुरू की है। गिरगांव के समीप निगम के ट्रंचिंग ग्राउंड में जैविक खाद बनाई जा रही है। प्रथम चरण में 13 टन जैविक खाद बन गई है। आगामी दो दिसम्बर को आवास विकास मैदान में संपन्न हुए बैकुंठ चतुर्दशी मेले के उपलक्ष्य में वृहद स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा, जिसमें लगभग एक हजार से अधिक स्वयंसेवक प्रतिभाग करेंगे। कहा कि स्वच्छता अभियान में स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा स्वच्छता एवं जागरूकता रैलियों का भी आयोजन किया जाएगा। बैठक में श्रीनगर को स्वच्छ बनाने के लिये एनआईटी, पुलिस थाना, जीआईसी, पॉलीटेक्निक, एसएसबी, केवी, मेडिकल कॉलेज, पीडब्ल्यूडी द्वारा दीवारों पर चित्रकारी करने पर की जानकारी दी। इस दौरान नगर निगम द्वारा गीले कूड़े से स्वनिर्मित जैविक खाद वितरित की गयी। इस मौके पर तहसीलदार धीरज राणा, सहायक नगर आयुक्त रविराज सिंह बंगारी, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक शशि कुमार, एसआई रमेश जयाडा, भावना भट्ट, संस्थानों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। (एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *