कांवड़ यात्रा के लिए नगर निगम ने 2.70 करोड़ मांगे
हरिद्वार। जुलाई में शुरु होने वाली श्रावण मास की कांवड़ यात्रा को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। जिलाधिकारी कांवड़ यात्रा को लेकर संबंधित अधिकारियों की बैठक भी ले चुके हैं। कांवड़ की तैयारियों को लेकर खर्च होने वाले बजट का ब्योरा संबंधित विभागों से मांगा गया था। नगर निगम ने कांवड़ यात्रा के दौरान साफ सफाई, शौचालय, कीटनाशक दवाओें के छिड़काव जैसी व्यवस्था के लिए अनुमानिक बजट तैयार कर दिया है। नगर निगम के स्वास्थ्य अनुभाग ने 2.35 करोड़ रुपये की मांग का बजट तैयार किया है।