पूर्व सैनिक को बेच दी नगर निगम की जमीन

Spread the love

 

देहरादून। एक पूर्व सैनिक को कुछ लोगों ने नगर निगम की जमीन बेचकर 40 लाख रुपये हड़प लिए। करीब 10 साल से चल रहे मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। रायपुर थानाध्यक्ष कुंदन राम ने बताया कि बालकराम भट्ट निवासी आमवाला तरला रायपुर ने तहरीर दी कि वो गढ़वाल राइफल्स से रिटायर हैं। 2014 में उन्होंने अपने रिश्तेदार देवी प्रसाद के साथ आशु शर्मा से ज्योति पंवार के माध्यम से बड़यासू में जमीन खरीदने की बात तय की थी। इसमें रजिस्ट्री यह कहकर नहीं कराई गई कि जमीन का पैसा 32़50 लाख हो रहा है। उनसे कहा गया कि रकम देने के बाद ही रजिस्ट्री होगी। इसके बाद उन्होंने रकम दे दी, लेकिन आरोपियों ने फोन उठाना बंद कर दिया।उन्होंने देहरादून आकर देखा तो संबंधित जमीन पर डिमार्केशन की हुई मिली। पूछताछ में पता चला जमीन किसी दूसरे व्यक्ति को बेच दी गई है। इसके बाद उन्हें दूसरी जमीन देने का वादा किया गया। दो वर्ष चक्कर काटने के बाद उन्हें डांडा लखौंड में जमीन दिखाई गई। इसपर जैसे ही उन्होंने डिमार्केशन की तो पुलिस ने काम रुकवा दिया। पुलिस की ओर से बताया किया कि जमीन सरकारी है। आरोप लगाया कि उन्हें नगर निगम की जमीन दे दी गई थी। इसके बाद आरोपी ने उन्हें दिए गए कुल 40 लाख रुपये चौक के माध्यम से लौटा दी। लेकिन दोनों चौक बाउंस हो गए। पुलिस ने मामले में नीरज शर्मा, आशू शर्मा, ज्योति पंवार निवासी डांडा लखौंड के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *