नगर निगम ने घाटों से हटाया अतिक्रमण
हरिद्वार। सोमवती अमावस्या की तैयारी को लेकर नगर निगम ने रोड़ी बेलवाला, सीसीआर, हाथी पुल, सीसीआर पुल, सुभाष घाट, मालवीय द्वीप में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की। सहायक नगर आयुक्त रविंद्र दयाल ने बताया कि इस दौरान घाटों पर अवैध रूप से बिक रही प्लास्टिक कैनियों को जब्त करने की कार्रवाई की। अभियान के दौरान लगभग 500 नग कैनियों को जब्त किया गया। अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करने वाली टीम में राजेन्द्र घाघट आदि मौजूद रहे। साथ ही सोमवती अमावस्या स्नान को देखते हुए समस्त रेहड़ी, ठेली और दुकानदारों को कहा गया कि मार्गो पर अतिक्रमण न करें।