फड़ ठेली वालों को व्यापार के लिए जगह उपलब्ध करवाए नगर निगम

Spread the love

देहरादून। विभिन्न संगठनों और राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने मंगलवार को जिलाधिकारी सोनिका से फड़ ठेली लगाने वाले व्यापारियों को व्यापार के लिए जगह उपलब्ध करवाने की मांग की। साथ ही कहा कार्रवाई के नाम पर किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न नहीं होना चाहिए। सचिव सीपीआईएम देहरादून अनंत आकाश ने कहा कि इन दिनों नगर निगम, पुलिस प्रशासन और अन्य विभागों के द्वारा फड़ ठेली लगाने वाले व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। पंजीकरण करवाने के बाद भी कई के चालान काटे जा रहे हैं। सामान जब्त किया जा रहा है। ज्ञापन के माध्यम से फड़ ठेली लगाने के लिए जगह उपलब्ध करवाने की मांग की गई। मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। जिलाधिकारी ने व्यापारियों के हित में ठोस कदम उठाने का आश्वासन दिया। इस दौरान सपा के प्रदेश महामंत्री अतुल शर्मा, अमर सिंह, भीम आर्मी के महानगर अध्यक्ष आजम खान, आयूपी के अध्यक्ष नवनीत गुसाईं, उपाध्यक्ष बालेश बबानिया, आंदोलनकारी परिषद के सुरेश कुमार, चिन्तन सकलानी, सीपीएम के जिला सचिव राजेन्द्र पुरोहित, चेतना आंदोलन के शंकर गणेश, बार काउंसिल उत्तराखंड के सदस्य घ्एडवोकेट रंजन सोलंकी, नेताजी संघर्ष समिति के प्रभात डंडरियाल, राजेश रावत आदि मौजूद थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *