सार्वजनिक शौचालयों की स्थिति सुधारेंं नगर निगम
पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने दिया नगर आयुक्त को ज्ञापन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: सार्वजनिक शौचालयों में सफाई व्यवस्था व मरम्मत का कार्य नहीं होने पर पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने रोष व्यक्त किया है। कहा कि इस संबंध में अधिकारियों को अवगत करवाने के बाद भी व्यवस्थाओं में सुधार नहीं किया जा रहा है। यदि एक सप्ताह के भीतर शौचालयों की सफाई व मरम्मत नहीं करवाई गई तो जन आंदोलन चलाया जाएगा।
समस्या के संबंध में पूर्व सैनिकों ने नगर निगम कार्यालय पहुंचकर नगर आयुक्त किशन सिंह नेगी को ज्ञापन दिया। परिषद के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण बड़थ्वाल ने कहा कि शहर में बने सार्वजनिक शौचालय बदहाल स्थिति में पड़े हुए हैं। अधिकांश शौचालयों में पानी की व्यवस्था तक नहीं है। गंदगी के कारण आमजन ने इन शौचालयों का इस्तेमाल करना ही बंद कर दिया है। पिछले कई माह से निगम की ओर से शौचालयों की सफाई नहीं करवाया गई है। ऐसे दुर्गंध के दुकानदारों को संक्रामक बीमारियों का खतरा बना रहता है। सबसे बुरी स्थिति प्रेक्षागृह व आमपड़ाव क्षेत्र में बने सार्वजनिक शौचालय की बनी हुई है। कहा कि नगर निगम शौचालयों की सफाई करवाने के बाद ही इनके मरम्मत का कार्य करवाना चाहिए। इस मौके पर सीपी डोबरियाल, अनूप बिष्ट, सुभाष कुकरेती, गोपाल सिंह नेगी, उमेद सिंह चौधरी, बलवान सिंह रावत आदि मौजूद रहे।