करोड़ों की लागत से नगर निगम करवाएगा विकास कार्य
नगर निगम की बोर्ड बैठक में विभिन्न प्रस्ताव पर हुई चर्चा
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नगर निगम की बोर्ड बैठक में आपदा पीड़ित परिवारों को मदद पहुंचाने के साथ ही क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों के लिए करोड़ों रुपये के प्रस्ताव पास किए गए। इस दौरान पार्षदों ने पूर्व में उठाए गए मुद्दों का निराकरण नहीं होने पर भी रोष व्यक्त किया।
सोमवार को महापौर हेमलता नेगी की अध्यक्षता में बोर्ड बैठक आयोजित की गई। बैठक में शासन स्तर पर धन स्वीकृत होने पर पांच करोड़ के निर्माण कार्यो का प्रस्ताव पारित किया गया। पार्षद विपिन डोबरियाल, नईम अहमद ने शहर को अतिक्रमण मुक्त करने के बाद बरसाती पानी के निकासी के लिए नाली निर्माण का मुद्दा उठाया। कहा कि अतिक्रमण हटाने के बाद नगर निगम को नाली निर्माण पर ध्यान देना चाहिए। इससे बरसात के दौरान होने वाले जल भराव से निजात मिलेगी। पार्षद सौरभ नौडियाल ने लकड़ी पड़ाव की 62 बीघा भूमि को खाली करवाए जाने का मुद्दा उठाया। बैठक में पार्षदों ने निगम की ओर से हटाए जाने वाले अतिक्रमण को लेकर भी सवाल खड़े किए। कहा कि नगर निगम एक बार अतिक्रमण हटाने के बाद गहरी नींद में सो जाता है। जबकि, कई व्यक्ति अतिक्रमण हटाने के बाद दोबारा पक्का निर्माण करवा देते हैं। पार्षदों ने शहर में कूड़ा निस्तारण के लिए बेहतर योजना बनाने की भी मांग उठाई। कहा कि नगर निगम को सड़कों के किनारे कूड़ेदान की व्यवस्था करनी चाहिए। कहा कि वर्तमान में खोह नदी के वेग से ट्रेंचिंग ग्राउंड पर भी खतरा मंडरा रहा है। ऐसे में नगर निगम को कूड़ा डालने के लिए अन्यत्र व्यवस्था करनी होगी। इस मौके पर नगर आयुक्त वैभव गुप्ता, सहायक नगर आयुक्त अजहर अली, टीओ अजय कुमार सहित नगर निगम के समस्त अधिकारी मौजूद रहे