पालिकाध्यक्ष और पार्षदों को किया सम्मानित

Spread the love

चमोली : नगर पालिका सभागार गौचर में आयोजित सम्मान समारोह में ठेकेदार संगठन ने नव निर्वाचित अध्यक्ष व सभासदों को सम्मानित किया। संगठन के अध्यक्ष डीएस गुसाईं की अध्यक्षता में नव निर्वाचित पालिकाध्यक्ष संदीप नेगी को संगठन के अध्यक्ष सहित सभासद गौरव कपूर, ममता रावत, वंदना राणा, चैतन्य बिष्ट, ममता देवी, विनीत रावत तथा विनोद कनवासी को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नव निर्वाचित पालिका अध्यक्ष संदीप नेगी ने कहा कि मैं जीतने के बाद में किसी पार्टी विशेष का अध्यक्ष न होकर सभी का अध्यक्ष हूं। निर्माण कार्यों में गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। कार्य पूर्ण होने के एक सप्ताह के भीतर भुगतान करने का प्रयास किया जाएगा। कहा कि किसी भी समस्या के लिए ठेकेदारों को किसी कर्मचारी से नहीं बल्कि बेहिचक अध्यक्ष से बात करनी चाहिए। इस मौके पर संगठन के संरक्षण गजेंद्र नयाल, नवीन टाकुली, जगदीश जोशी, राजेंद्र लाल, रंजन नेगी, राजकपूर, वृजू लाल, कुला लाल, सचिन बिष्ट, हरीश नयाल, देवेंद्र बिष्ट, राकेश कुमार, सतीशचंद्र, अजय बिष्ट, मनीष राणा, योगेंद्र बिष्ट, दिलबर कनवासी, सुभाष थपलियाल, अरविंद कुमार, महेश चंद्र, बलवीर कोहली, विजयपाल सिंह, राकेश गुसाईं, उमाकांत शैली, अनसूया लाल, देवेंद्र नेगी, रमेशचंद्र, प्रवेंद्र कुमार, महाबीर बिष्ट, प्रकाश रौथाण, लक्ष्मी थपलियाल, देवेंद्र लाल, गजपाल लाल, राजेश खत्री, जयबीर सिंह आदि थे। (एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *