नरेंद्रनगर में पालिका ने बंद कराई शराब की दुकान
नई टिहरी। नरेंद्रनगर स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान को नगर पालिका प्रशासन ने बंद करा दिया। नगर क्षेत्र की महिलाओं और अन्य लोगों को हो रही परेशानियों के चलते पालिका प्रशासन से यह कदम उठाया है। बीते मंगलवार को नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी प्रीतम सिंह नेगी के नेतृत्व में पालिका की टीम ने नरेंद्रनगर-ाषिकेश मोटरमार्ग स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान को बंद करा दिया। ईओ ने बताया कि शराबियों के हुड़दंग से आम लोगों और महिलाओं को हो रही परेशानियों को देखते हुए शराब की दुकान बंद करने का निर्णय लिया गया है। कहा कि शराबियों की अभद्रता तथा रात के समय सड़क पर जाम की स्थिति भी बनी रहती थी, जिस कारण नगरवासियों की शिकायत पर शराब की दुकान को बंद किया गया है। पालिकाध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार ने कहा कि शराब की दुकान नगर के बीच में होने के कारण वहां से गुजरने वाले लोगों एवं छोटे बच्चों पर गलत प्रभाव डाल रही थी। पालिका की ओर से सार्वजनिक शौचालय बनवाने के बाद भी शराबियों द्वारा खुले में ही शौच किया जा रहा था। इसलिए दुकान मालिक को शहर से दूर दुकान खोलने को कहा गया है।
शराब की दुकान जो कि नरेंद्रनगर के नाम से ही खोली जानी है, उसे जल्द ही खोला जाएगा। राजस्व की हानि को देखते हुए नगर पालिका परिषद तथा दुकान मालिक द्वारा आपसी समन्वय बनाते हुए जल्द ही किसी जगह को सुनिश्चित कर दुकान खोली जाएगी। यदि दोनों पक्षों में विवाद नहीं सुलक्षता है, तो जिलाधिकारी के दिशा निर्देशों के अनुसार कार्यवाही की जाएगी। -समरवीर सिंह बिष्ट, निरीक्षक, आबकारी नरेंद्रनगर