स्वच्छता सर्वेक्षण में नगर पालिका को मिला 63वां स्थान

Spread the love

पालिका का अगले स्वच्छता सर्वेक्षण में 20 तक की रैंकिंग में आने का लक्ष्य
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : स्वच्छता सर्वेक्षण की रिपोर्ट में पौड़ी नगर पालिका ने इस बार कुछ सुधार किया है। इस बार पौड़ी नगर पालिका को स्वच्छता सर्वेक्षण में 63वां स्थान मिला है। पिछले सर्वेक्षण में पौड़ी नगर पालिका का इस सर्वेक्षण में 78वां स्थान था। इस सर्वेक्षण में घर-घर से कूड़ा निस्तारण, ओडीएफ, कूड़े का रिसाइकिल प्रोसेस और स्टार रैटिंग आदि शामिल होता है। ईओ एसपी जोशी ने बताया कि पालिका का लक्ष्य अगले स्वच्छता सर्वेक्षण में कम से कम पहले 20 तक की रैंकिंग में आने का है और इस दिशा में काम भी शुरू कर दिया गया है।
पौड़ी नगर पालिका ने इस बीच ओडीएफ यानी खुले में शौच में शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल की। इसके साथ ही डोर-टू-डोर कूड़ा निस्तारण में भी पहले से हालत कुछ ठीक किए हैं। हालांकि पालिका स्टार रैटिंग जिसमें उत्तम गुणवत्ता वाले शौचालय आदि आते हैं इसमें पिछड़ी है। ये सुविधा अभी तक प्रदेश की बेहद कम नगर निकायों में देखने को मिल रही है। पौड़ी पालिका के अधिशासी अधिकारी शांति प्रसाद जोशी ने बताया कि इस बार के सर्वेक्षण में पालिका का 63वां स्थान आया है। हालांकि यह रिपोर्ट बीते साल की प्रगति पर आधारित है। इस बीच पालिका ने कई सुधार और भी कर दिए हैं। जिसमें शोरस सेग्रीगेशन से लेकर प्लास्टिक रिसाइकलिंग और यूजेज चार्ज आदि में काफी सुधार किया है। पालिका जल्द ही घरों में क्यूआर कोड भी लगाने जा रही है इससे पता चल सकेगा कि कूड़ा निस्तारण के लिए गाड़ी या डोर-टू-डोर की सुविधा शहरवासियों को मिल रही है या नहीं। ये प्रोसेस पूरी तरह से ऑन लाइन है और भवन स्वामी अपने मोबाइल के जरिए ही कूड़ा निस्तारण को लेकर यदि को दिक्कत है तो शिकायत भी कर सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *