नगर पालिका ने दो दुकानों से पलीथिन जब्त की
बागेश्वर। बागेश्वर में जिलाधिकारी के निर्देश के बाद एक बार फिर नगर पालिका हरकत में आ गई है। पालिका ने बुधवार को पालीथिन हटाओ अभियान चलाया। नगर के दो दुकानों से पालीथिन जब्त की। दुकानदारों से चार हजार रुपये का जुर्माना वसूला। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। मालूम हो कि मंगलवार को जिलाधिकारी विनीत कुमार नगर पालिका, जिला पंचायत व सड़क महकमे के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्हें निर्देश दिए थे कि एक सप्ताह के भीतर नगर की सफाई व्यवस्था दूरस्थ्य रखें और पलीथिनि के खिलाफ अभियान चलाएं। साथ ही जो भी कार्रवाई की है उसका फोटो भी जारी करें। डीएम के सख्त होते ही पालिका भी हरकत में आ गई। जिसके तहत पालिका हरकत में आई और अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने कांडा रोड, मीट मार्केट, दुग बाजार, गोमती पुल, तहसील रोड आदि स्थानों पर चेकिंग की। इस दौरान दो दुकान से पलीथिन पकड़ी गई। दोनों दुकानदारों से चार हजार का जुर्माना भी वसूला गया। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी सतीश कुमार, राजवीर, हयात सिंह, अजय कुमार, नंदन चिलवाल, दीपक कार्की,दया जोशी आदि मौजूद थे।