रास्ते का जल्द सुधारीकरण कराएं पालिका
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : विकास मार्ग जाने वाले रास्ते की खस्ताहाल स्थिति से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने नगर पालिका से मार्ग के जल्द सुधारीकरण की मांग की है।
स्थानीय निवासी एवं सांसद प्रतिनिधि ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन देकर जल्द ही विकास मार्ग को जाने वाले रास्ते के सुधारीकरण की मांग उठाई है। नगर पालिका के ईओ को ज्ञापन देते हुए स्थानीय निवासी एवं सांसद प्रतिनिधि धर्मवीर सिंह रावत ने कहा कि बस स्टेशन से विकास मार्ग को जाने वाला रास्ते में पिछले करीब 6 महीने से रास्ता व नाला खोदने के चलते यहां मलबा बिखरा पड़ा है। जिससे एसजीआरआर पब्लिक स्कूल, शिशु विद्या मंदिर व अन्य स्कूलों के साथ ही विकास मार्ग, विकास भवन को जाने वाले लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने जल्द ही रास्ते का सुधारीकरण की करने की मांग उठाई है।