पालिका ने शुरू की नई नियमावली बनाने की कवायद
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : नगर पालिका में ठेकेदारों के नए पंजीकरण को लेकर नियमावली बननी शुरू हो गई। अभी 2001 की नियमावली के तहत ही ठेकेदारों के पंजीकरण हुए हैं। पौड़ी पालिका में अभी करीब 45 से लेकर 50 ठेकेदारों के विभिन्न श्रेणियों में पंजीकरण है। पालिका में वर्ष 2006-07 के बाद ठेकेदारों के नए पंजीकरण नहीं हुए है और तब से नियमावली में भी काफी बदलाव हो गए हैं। ऐसे में पुरानी नियमावली में बदलाव करते हुए अब ठेकेदारों के पंजीकरण की प्रक्रिया अपनाई जाएगी।
काम करने के लिए सभी विभागों की भांति ही पालिकाओं में भी ए से लेकर डी तक की चार श्रेणियां हैं। लेकिन पुरानी नियमावली में हैसियत काफी कम थी। पालिका प्रशासन की माने तो यदि पुरानी नियमावली में बदलाव नहीं किया जाए तो सभी कांटेक्टर ए या फिर बी श्रेणी में पंजीकरण करवा सकते हैं, जबकि इन श्रेणियों की हैसियत, काम का अनुभव, अपना स्वयं का तकनीकी स्टाफ आदि में बदलाव हो गया है। पौड़ी पालिका में अभी करीब 45 से लेकर 50 ठेकेदारों के विभिन्न श्रेणियों में पंजीकरण है। काफी लंबे समय से ठेकेदारों के पंजीकरण भी नहीं हो पाए है। ऐसे में यदि नई नियामवली बन जाती है तो जहां नए ठेकेदार को अपने पंजीकरण का रास्ता खुल जाएगा वहीं ठेकेदारों की संख्या में भी इजाफा हो जाएगा। पौड़ी पालिका के अधिशासी अधिकारी गौरव भसीन के मुताबिक नियमावली को लेकर कसरत शुरू हो गई है। इसके बनने के बाद इसको लेकर आपत्तियां मांगी जाएगी और इसके बाद ही इसे लागू किया जाएगा।