पालिका टीम ने अवैध ठेलियों के खिलाफ अभियान चलाया

Spread the love

विकासनगर(। विकासनगर में नगर पालिका ने मंगलवार को अवैध ठेलियों के खिलाफ अभियान चलाया। हालांकि, टीम के पहुंचने की भनक लगते ही अधिकांश अवैध ठेली संचालक गायब हो गए। इस दौरान टीम ने छह ठेली संचालकों का चालान कर 2200 रुपये का जुर्माना वसूला। विकासनगर नगर पालिका ने शहर में 120 संचालकों को ठेलियों का लाइसेंस जारी किया है, लेकिन वर्तमान में बाजार में चार सौ के करीब ठेलियां संचालित हो रही हैं। सड़क किनारे खड़ी इन ठेलियों की वजह से विकासनगर में दिनभर जाम लगता है, जिससे लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती है। कई बार नगर पालिका के कर्मचारी इन ठेलियों को हटा चुके हैं, लेकिन फिर से ये सड़कों पर खड़ी कर दी जाती हैं। वर्तमान में त्योहारी सीजन में वैसे ही बाजार में भीड़ है। दूसरी तरफ इन अवैध ठेलियों के कारण व्यवस्था और बिगड़ रही है। सोमवार को व्यापार मंडल ने अवैध ठेलियों को हटाने के लिए नगर पालिका के ईओ को ज्ञापन दिया था। जिसके बाद मंगलवार शाम को नगर पालिका की टीम अस्पताल रोड से मंडी चौक तक अवैध ठेलियों के खिलाफ कार्रवाई करने उतरी। जिससे ठेली संचालकों में हड़कंप मच गया। ठेली संचालकों को पहले ही अभियान की सूचना मिल गई थी। ऐसे में अवैध ठेली संचालक सड़कों से गायब हो गए। टीम ने इस दौरान बाजार में लगी ठेलियों के लाइसेंस चेक किए। छह अवैध ठेलियों के चालान कर 2200 रुपये का जुर्माना वसूला गया। ईओ बद्री प्रसाद भट्ट ने कहा कि अवैध ठेलियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। टीम में सफाई निरीक्षण पवन, कर निरीक्षक मनोज कोली, अनिल गुप्ता, रविकांत, जगमोहन, अश्वनी, नरेश, सागर आदि कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *