पालिका ने लिया लेक ब्रिज चुंगी में कब्जा
नैनीताल। पालिका ने मंगलवार को लेकब्रिज चुंगी में कब्जा ले लिया है। पालिका ने ठेकेदार को 68 लाख रुपये देकर ठेकेदार से किए अनुबंध को निरस्त कर दिया है। इसके बाद पालिका ने टोल चुंगी का संचालन शुरू कर दिया है। पहले पालिका ने बोर्ड बैठक में लेक ब्रिज समेत सभी पार्किंग स्थलों को बिना ठेका किए 20 प्रतिशत बढ़ाकर एक वर्ष के लिए पुराने ठेकेदारों को देने का प्रस्ताव पास किया था। मामला कोर्ट पहुंचा तो हाईकोर्ट ने चुंगी समेत सभी पार्किंग स्थलों को कब्जे में लेने के निर्देश पालिका को दिए। मंगलवार को ईओ अशोक वर्मा ने टीम के साथ लेकब्रिज चुंगी पहुंचकर कब्जा ले लिया। ईओ वर्मा ने बताया कि संचालन की अवधि की कटौती कर ठेकेदार को 68 लाख 22 हजार 44 रुपये का भुगतान कर दिया है।