चमोली : नगर पालिका परिषद के नव निर्वाचित अध्यक्ष संदीप रावत ने मंगलवार को पार्षदों और नगर पालिका के कर्मचारियों के साथ नगर की शौचालय व्यवस्था और सफाई की जमीनी हकीकत का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नगर में सफाई व्यवस्था को और अधिक व्यवस्थित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। मुख्य तिराहे के पास स्थित सुलभ शौचालय समेत अन्य शौचालयों का निरीक्षण करते हुए अध्यक्ष संदीप रावत ने बताया कि उन्होंने नगर को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया है। इसके तहत वे भौतिक निरीक्षण कर स्वच्छता व्यवस्था में सुधार करने के लिए ठोस कदम उठा रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि नगर पालिका कार्यालय में बैठकर जनता की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है और अब वे प्रत्येक वार्ड में जाकर जन समस्याएं सुनेंगे। संदीप रावत ने यह सुनिश्चित किया कि नगर के सभी क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था बेहतर हो और हर नागरिक को समुचित जलापूर्ति की सुविधा मिले। इस मौके पर नगर पालिका के पार्षद संजय कुमार, विनय प्रकाश और अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे। (एजेंसी)