मुनिकीरेती क्षेत्र में 29 लोगों कोरोना पॉजिटिव
ऋषिकेश। मुनिकीरेती क्षेत्र में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। सोमवार को 29 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। उधर, स्वर्गाश्रम में भी तीन मामले कोरोना के सामने आए हैं। इन्हें आइसोलेट कराया जा रहा है। स्वर्गाश्रम और मुनिकीरेती क्षेत्र में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या फिर बढ़ने लगी है। स्वास्थ्य विभाग की टीम पहले से ही सतर्कता बरत रही है। कोरोना जांच का दायरा भी बढ़ाया गया। विभिन्न स्थानों पर मेडिकल टीम की तैनात की गई है। नोडल अधिकारी जगदीश जोशी ने बताया कि मुनिकीरेती में 29 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें से अधिकांश लोग दूसरे राज्यों के हैं। इन्हें अब आइसोलेट कराया जा रहा है। उधर, लक्ष्मणझूला अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. राजीव कुमार ने बताया कि सोमवार को तीन लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। यहां पर बाहरी राज्यों से आने वालों की जांच की जा रही है। सभी लोगों के आरटीपीसीआर सैंपल लिए जा रहे हैं।