मुनिकीरेती में तीन लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव
ऋ षिकेश। टिहरी जिले में कोरोना मरीजों की संख्या कम नहीं हो रही है। मरीजों की संख्या बढ़ने से प्रशासन की चिंता बढ़ती जा रही है। सोमवार को भी तीन
लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। मरीजों को प्रशासन ने टिहरी स्थित सुरसिंगधार नर्सिंग कॉलेज के केयर वार्ड में भर्ती कराया है। महाराष्ट्र से लौटे तीन
प्रवासियों की सोमवार को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। मुनिकीरेती में इनके सैंपल 31 मई को लिए गए थे। टिहरी जिले में यह आंकड़ा महाराष्ट्र से लौटे प्रवासियों
की वजह से बढ़ता जा रहा है। राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्साप्रभारी डा. जगदीश जोशी ने बताया की प्रवासियों के सैंपल दून अस्पताल में भेजे गए थे।
सोमवार को इनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। बताया कि ये सभी लोग मुनिकीरेती क्षेत्र में क्वारंटाइन सेंटरों में रूके हुए हैं। अब तीनों को टिहरी स्थित
सुरसिंगधार के नर्सिंग कॉलेज में बने केयर वार्ड में भेजा गया है।