मनोरंजन

मुंज्या ने निकाला बजट, 30 करोड़ के पार हुई शरवरी वाघ की फिल्म

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

आदित्य सरपोतदार के निर्देशन में बनी फिल्म मुंज्या को सिनेमाघरों में रिलीज हुए एक सप्ताह पूरा होने जा रहा है और यह अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुए है।इस फिल्म में मोना सिंह, अभय सिंह और शरवरी वाघ जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं, जिनकी अदाकारी दर्शकों को पसंद आ रही है।मुंज्या शुरुआत से बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से अच्छा प्रदर्शन कर रही है। हालांकि, पिछले कुछ दिनों से इस फिल्म की दैनिक कमाई में गिरावट जारी है।अब मुंज्या के छठे दिन के कमाई के आंकड़े भी सामने आए हैं, जो अब तक का सबसे कम कारोबार है।बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, मुंज्या ने बुधवार (छठे दिन) को 3.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 31.15 करोड़ रुपये हो गया है।मुंज्या ने 4 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की थी।बता दें फिल्म में वरुण धवन ने मेहमान की भूमिका निभाई है।मुंज्या के बाद शरवरी फिल्म वेदा में नजर आएंगी। इस फिल्म में जॉन अब्राहम मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे। तमन्ना भाटिया और अभिषेक बनर्जी जैसे सितारे भी इस फिल्म अहम हिस्सा हैं।फिल्म की कहानी असीम अरोड़ा ने लिखी है। मोनिशा अडवाणी और मधु भोजवानी इसके निर्माता हैं।वेदा 15 अगस्त, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का सामना अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 से होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!