तीसरे वीकेंड पर फिर बढ़ा मुंज्या का क्रेज, शरवरी-अभय की फिल्म ने छाप डाल करोड़ों

Spread the love

शरवरी वाघ और अभय शर्मा की हॉरर-थ्रिलर फिल्म मुंज्या का क्रेज थमने का नाम नहीं ले रहा है. 7 जून को थिएटर्स में आई ये फिल्म रिलीज के 16 दिन बाद भी करोड़ों का कारोबार कर रही है. यहां तक कि मुंज्या ने हाल ही में रिलीज हुई फिल्मों को भी मात दे दी है. जहां मुंज्या रिलीज के बाद से ही हर रोज करोड़ों छाप रही है तो वहीं तीसरे वीकेंड पर एक बार फिर फिल्म के कलेक्शन में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है.
सैकनिल्क की मानें तो मुंज्या पिछले कुछ दिनों से हर रोज 2.5 से 3.5 करोड़ रुपए के बीच कलेक्शन कर रही थी. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक 15वें दिन भी फिल्म ने 3.31 करोड़ रुपए ही कमाए थे. लेकिन तीसरे शनिवार को फिल्म की कमाई में काफी इजाफा हुआ है. मुंज्या ने 16वें दिन 5.80 करोड़ रुपए बटोरे हैं. इसी कलेक्शन के साथ फिल्म ने अब घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 80 करोड़ के क्लब में एंट्री ले ली है.मुंज्या ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 16 दिन में कुल 80.11 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. महज 30 करोड़ रुपए की लागत से बनी इस फिल्म ने हफ्ते भर में ही अपना बजट निकाल लिया था. अब मुंज्या का बढ़ता कलेक्शन इस ओर इशारा कर रहा है जल्द ही फिल्म 100 करोड़ क्लब में एंट्री ले सकती है.आदित्य सरपोटदार के डायरेक्शन में बनी मुंज्या का क्रेज बॉक्स ऑफिस पर ऐसा हावी है कि ये हाल ही में रिलीज हुई फिल्म इश्क विश्क रीबाउंड और पिछले हफ्ते पर्दे पर आई चंदू चैंपियन को भी मात दे रही है. नई फिल्मों की रिलीज से शरवरी वाघ की हॉरर-थ्रिलर पर कोई असर नजर नहीं आया. बल्कि मुंज्या ही दूसरी फिल्मों को पछाडक़र रिकॉर्ड बना रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *