मुंज्या की नहीं थम रही कमाई की रफ्तार, सात दिनों में 35 करोड़ के हुई पार
आदित्य सरपोतदार की फिल्म मुंज्या को सिनेमाघरों में रिलीज का एक सप्ताह पूरा गया है और बॉक्स ऑफिस पर इसका शानदार प्रदर्शन जारी है।इस फिल्म में मोना सिंह, अभय सिंह और शरवरी वाघ जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म की कहानी और सितारों की अदाकारी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है।पिछले कुछ दिनों से इस फिल्म की कमाई में गिरावट जारी है और अब मुंज्या के सातवें दिन के कमाई के आंकड़े भी सामने आए हैं।बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, मुंज्या ने अपनी रिलीज के सातवें दिन यानी गुरुवार को 3.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 35.15 करोड़ रुपये हो गया है।
वाकई ह्यमुंज्याह्ण ने कमाल कर दिया है. इस हॉरर कॉमेडी को रिलीज के पहले ही दिन से दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म को रिलीज हुए एक हफ्ता हो गया है और इसने सिनेमाघरों में बवाल मचाया हुआ है. फिल्म की शुरुआत तो अच्छी रही थी वहीं ओपनिंग वीकेंड पर ह्यमुंज्याह्ण ने छप्परफाड़ कमाई की थी. इसके बाद वीकडेज में भी हर दिन फिल्म ने करोड़ो बटोरे और रिलीज के 6 दिन में ही अपनी लागत वसूल कर हर किसी को हैरान कर दिया.