मुनस्यारी की ऊंची चोटियों में हिमपात
संवाददाता, पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ सहित जिले के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश और मुनस्यारी की ऊंची चोटियों में हिमपात हुआ है। जिससे जून माह में भी यहां पूरे जिले में जनवरी फरवरी जैसी ठंड पड़ रही है। पिथौरागढ़ में बारिश के बाद पहली जून को न्यूनतम तापमान 13.5 और मुनस्यारी में 7डिग्री दर्ज किया गया। बारिश और ठंड के कारण जन जीवन पटरी से उतर गया। जिससे लोग पूरे दिन परेशान रहे। मुनस्यारी में सर्वाधिक 24, धारचूला में 20 और पिथौरागढ़ में 14 एमएम बारिश हुई है। मुनस्यारी में बारिश के साथ हसलिंग, राजरम्भा, पंचाचूली, छिपला केदार, नन्दा देवी में रविवार रात जमकर भारी बर्फबारी हुई। जिले में पिछले कई दिनों से मौसम के रंग बदलने के बाद सभी जगह जून में भी लोगों को ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ रहा है। मुनस्यारी मे एक हप्ते से हो रही बारिश के कारण ठंड में भारी इजाफा हो गया है। यहां लोगों को ठंड से बचने के लिए अलाव का भी सहारा लेना पड़ रहा है।