ईंट से कूचकर पत्नी की हत्या

Spread the love

 

हरिद्वार। गृहकलह के चलते एक पति ने ईंट से कूचकर अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी पति को ज्वालापुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हत्या में प्रयुक्त की गई खून से सनी ईंट भी बरामद कर ली गई है। आरोपी के खिलाफ उसके सगे छोटे भाई ने भाभी की हत्या के आरोप में कोतवाली ज्वालापुर में मुकदमा दर्ज कराया है। घटना क्षेत्र की राजीव नगर बस्ती (आर्यनगर क्षेत्र) में घटी। मंगलवार सुबह करीब नौ बजे पुलिस को सूचना मिली कि राजीव नगर बस्ती में एक महिला की हत्या कर दी गई है। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा, रेल चौकी प्रभारी सुधांशु कौशिक पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जहां एक महिला का खून से लथपथ शव उसके घर में जमीन पर पड़ा था। प्रारंभिक जांच में मृतका की पहचान गीता देवी 37 वर्ष पत्नी नीटू के रूप में हुई और उसके सिर के पिछले हिस्से में गहरा घाव होना सामने आया। जांच में सामने आया कि महिला की हत्या कर उसका पति फरार हो गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद पति की तलाश शुरू की। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि आरोपी पति को शाम के वक्त क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया।
कोतवाली प्रभारी के अनुसार आरोपी ने पूछताछ में बताया कि पत्नी रोजाना किसी न किसी बात को लेकर विवाद करती थी इसलिए उसने सोमवार देर रात गुस्से में आकर ईंट से सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि पेशे से ड्राइवर नीटू के दो बेटे और एक बेटी है। दोनों बेटे रात में पास में ही रहने वाले चाचा अंकित सैनी के घर गए हुए थे और बेटी अपनी सहेली के घर थी। इस संबंध में छोटे भाई अंकित सैनी ने आरोपी भाई के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *