मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा आज से
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: झटरी ग्राम में पारंपरिक परिवार मिलन समारोह समिति की ओर से मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन 29 मई से किया जाएगा। कार्यक्रम तीन दिन तक चलेगा।
डॉ द्वारिका प्रसाद बलोदी जी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पारंपरिक परिवार मिलन समारोह की रूपरेखा रखी गई। इस वर्ष 29, 30, 31 मई को ग्राम सभा में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आयोजित होना ह,ै जिसमें 29 मई को गांव के शिवालय में चंद्रमोहन बलोदी द्वारा मूर्ति स्थापना, 30 मई को गांव की देवी एवं भैरव मंदिर में नंदकिशोर बलोदी द्वारा मूर्ति स्थापना एवं रात्रि में मन्नाण कार्यक्रम तथा 31 मई को सभी ग्राम वासियों द्वारा संयुक्त रूप से विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। बैठक में महासचिव ओमप्रकाश बलोदी, सुशील बलोदी, ललित बलोदी, नंदकिशोर बलोदी, मेजर मंसाराम बलोदी, उमानंद बलोदी, सूबेदार चंद्र मोहन बलोदी, बलबीर सिंह रावत ,खुशीराम बलोदी, महानंद बलोदी, पूर्णानंद बलोदी , कालिका प्रसाद बलोदी, अनूप बलोदी, देवराम बलोदी, रोहित बलोदी, नवीन बलोदी आदि मौजूद रहे।