मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण का हुआ समापन
पिथौरागढ़। जजुराली में निधि संस्था की ओर से आयोजित मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण का समापन हो गया है। 15 दिन तक चले प्रशिक्षण कार्यक्रम में महिलाओं को मशरूम उत्पादन के बारे में जानकारी दी गई। जजुराली में समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्य षि अधिकारी ड़ अमरेंद्र चौधरी मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने कहा इस तरह के प्रशिक्षण से महिलाएं स्वरोजगार से जुड़कर आत्मनिर्भरता की तरफ कदम बढ़ा रही हैं। उन्होंने सभी महिलाओं से प्रशिक्षण का लाभ उठाकर स्वरोजगार अपनाने को कहा। उन्होंने महिलाओं को मशरूम उत्पादन के टिप्स भी दिए। उपमुख्य पशुचिकित्साधिकारी ड़ पंकज जोशी ने महिलाओं को विभाग की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया। संस्था के निदेशक ड़ सुनील पांडेय ने बताया प्रशिक्षण के दौरान महिलाओं को बटन मशरूम, अस्टर मशरूम, ढ़िगरी मशरूम उत्पादन के बारे बताया। उन्हें मशरूम से खाद बनाने की विधि भी बताई गई। यहां स्वायत्त सहकारिता अध्यक्ष रेखा भंडारी, संजय गोस्वामी, खड़क धामी, मनमोहन सिंह बोरा सहित कई लोग मौजूद रहे।