संगीत का मानव जीवन में अहम स्थान : रूपमाला
समूहगान प्रतियोगिता में सेंट जोसेप कान्वेंट ने मारी बाजी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : हेड हेरिटेज एकेडमी कोटद्वार के तत्वावधान में रविन्द्रनाथ टैगोर मेमोरियल समूहगान प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में सेंट जोसेप कान्वेंट कोटद्वार ने प्रथम, डीपीएस बिजनौर ने द्वितीय एवं हैप्पी होम स्कूल कोटद्वार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
मुख्य अतिथि कर्नल जयदेव सिंह भंडारी (सेवानिवृत्त), विशिष्ट अतिथि श्रीमती शशि भंडारी ने दीप प्रज्जवलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता में डीएवी पब्लिक स्कूल कोटद्वार, सेंट जोसेप कान्वेंट कोटद्वार, हैप्पी होम स्कूल कोटद्वार, जीआईसी कुंभीचौड़, डीपीएस बिजनौर, क्रिस्ट जयंती स्कूल नजीबाबाद के प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रत्येक टीम ने दो श्रेणियों में समूहगान प्रस्तुत किये। प्रथम श्रेणी में देव भक्ति/देश भक्ति पर आधारित समूहगान एवं दूसरी श्रेणी में टीमों द्वारा चयनित समूहगान प्रस्तुत किया गया। हेड हेरिटेज एकेडमी के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत गीत, सरस्वती वंदना, रविंद्रनाथ संगीत पर आधारित कई समूहगान प्रस्तुत किये गये। हेड हेरिटेज एकेडमी की प्रधानाचार्य डॉ. रूपमाला सिंह ने कहा कि संगीत का मानव जीवन में अहम स्थान है। यह हमारे साथ जन्म से लेकर मृत्यु तक रहता है। यह मानव जगत को ईश्वर का एक अनुपम दैवीय वरदान है। यदि हम ध्यान दें तो हमारे चारों ओर संगीत है, सिर्फ इसे महसूस करने की आवश्यकता है। संगीत की तीनों धाराएं (गायन, वादन व नृत्य) न केवल स्वर, ताल और लय की साधना है, बल्कि एक यौगिक किया है। इससे शरीर, मन और प्राण तीनों में शुद्धता और चैतन्यता आती है। प्रधानाचार्य ने रविन्द्रनाथ टैगोर के जीवन के बारे में भी जानकारी दी।