मुरादाबाद , मुरादाबाद जिले के बिलारी कस्बे में एक नाबालिग छात्रा से जुड़े कथित घटनाक्रम को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित छात्रा के परिजनों ने आरोप लगाया है कि कोचिंग से लौटते समय कुछ सहपाठी छात्राओं ने उसके साथ जबरदस्ती की और उसे बुर्का पहनाया।
हिंदू छात्रा के भाई ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि मेरी नाबालिग बहन बिलारी कस्बे के मोहल्ला शाहकुंज कॉलोनी में एक टीचर के घर ट्यूशन पढ़ने जाती थी। मेरे घर से 1.5 किमी की दूरी पर कोचिंग है। बाकी पांचों मुस्लिम छात्राएं भी उसके साथ जाती थीं। 11वीं क्लास में इन लड़कियों से मेरी बहन की दोस्ती थी। सभी मोहल्ले और आसपास की थीं, तो स्कूल और ट्यूशन साथ में जाती थीं। छात्राओं ने मेरी बहन का ब्रेनवॉश करना शुरू कर दिया। पांचों उसे बार-बार इस्लाम धर्म कबूल करने के लिए उकसाती रहती थीं। उसके मन में हिंदू धर्म के प्रति घृणा पैदा करने की कोशिश की।
मेरी बहन उनके झांसे में आ गई। मेरी बहन घरवालों की बातें भी नहीं सुनती थी। मना करने के बाद भी उन्हीं मुस्लिम लड़कियों के साथ ही स्कूल और कोचिंग जाती थी। 20 दिसंबर को मुस्लिम लड़कियां ट्यूशन से निकलीं। इसके बाद रास्ते में मेरी बहन को बुर्का पहनाया।
मामले की जांच के दौरान घटना स्थल से जुड़े कुछ सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं, जिन्हें पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर परीक्षण शुरू कर दिया है। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए निष्पक्ष जांच की जा रही है। इस मामले को लेकर कुछ सामाजिक संगठनों ने भी प्रतिक्रिया व्यक्त की है और पूरे प्रकरण की गहन जांच की मांग की है।
एसपी ग्रामीण कुंवर आकाश ने बताया कि शिकायत के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। “मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।”
00