मुस्लिम यूथ मोर्चा ने अफसर-कर्मचारियों को किया सम्मानित
रुद्रपुर। उत्तरांचल मुस्लिम यूथ मोर्चा ने जुलूस-ए-मोहम्मदी में बेहतर व्यवस्था पर खुशी जताते हुए एसडीएम व सीओ समेत सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित किया। सोमवार को कोतवाली परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मोर्चा के अध्यक्ष दानिश इकबाल अहमद ने कहा कि प्रशासन ने अमन और शांति व्यवस्था में योगदान देते हुए जुलूस-ए-मोहम्मदी में अपनी जिम्मेदारी को बेहतर तरीके से पूरा किया है। उन्होंने एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा और पुलिस क्षेत्राधिकारी ओमप्रकाश को पूरी टीम के साथ बधाई दी। मोर्चा ने एसडीएम, सीओ समेत तहसीलदार गिरीश चंद्र त्रिपाठी, कोतवाल धीरेन्द्र कुमार, एसएसआई विनोद फर्त्याल, एलआईयू एसआई भूपाल नेगी, एसआई दीवान सिंह बिष्ट, विजय कुमार, मनोज कुमार, दिनेश चंद्र भट्ट आदि को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इस दौरान जावेद मलिक जक्कू, खालिद इकबाल, अब्दुल रशीद जक्कू, एम रहमान अंसारी, जफर अंसारी, हारून खान, आर्शिल मलिक, तस्लीम खान, सैयद शाहबाज, मो़ शोएब, इसरार खान, असद रहमान, सरताज अंसारी, मो़ नाहिद, तौकीर सकलैनी, इशाकत अली आदि मौजूद रहे।