मसूरी वीकेंड पर पर्यटकों से गुलजार
देहरादून। मसूरी में इस वीकेंड पर बड़ी संख्या में पर्यटक शुक्रवार दिन से पहुंचने शुरू हो गए थे। यहां माल रोड समेत आसपास के पर्यटक स्थलों पर अच्छी खासी भीड़ जुटी रही।कैंपटी फॉल में जहां पर्यटकों ने प्राकृतिक झरने का लुफ्त उठाकर गर्मी से राहत पाई। वहीं, कंपनी गार्डन में पर्यटक वोटिंग का लुफ्त उठाते हुए नजर आए। इस मौके पर केंपटी फॉल के स्थानीय दुकानदार सुमन नौटियाल ने बताया कि शुक्रवार को यहां पर बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे। मसूरी शहर में पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी होने से मसूरी देहरादून मार्ग पर दोपहर को वाहनों की लंबी कतारें देखी गईं। इससे पर्यटकों के साथ ही स्थानीय निवासियों को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ा। जबकि शाम के वक्त भी मुख्य मार्ग के अलावा संपर्क मार्ग और माल रोड पर जाम की स्थिति रही। माल रोड पर लोडर वाहन और नो पार्किंग जोन में वाहनों के खड़े होने से परेशानी हो रही थी। पुलिस की ओर से कार्रवाई के बावजूद यहां से वाहनों को नहीं हटाया जा सका। इधर, मसूरी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि शुक्रवार को होटलों में 80 फीसदी तक बुकिंग हुई है। शनिवार और रविवार को मसूरी पूरी तरह पैक होने के आसार हैं। व्यापार संख्या अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी होने से कारोबार को लाभ मिल रहा है।