मसूरी के होटल कारोबारियों ने आर्थिक नुकसान की भरपाई को मांगी टैक्सों में टूट
देहरादून। लगातार हो रही बारिश की वजह मसूरी का होटल कारोबार बुरी तरह प्रभावित हुआ है। मसूरी होटल एसोसिएशन ने आर्थिक नुकसान की भरपाई के लिए अगले छह महीने तक विभिन्न टैक्सों में टूट देने की मांग उठाई है। इसे लेकर एसोसिएशन ने एसडीएम के माध्यम से सीएम के साथ ही मंत्री गणेश जोशी को ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में कहा गया है कि इस वर्ष भारी बारिश के कारण मानसून आपदाके रूप में बरसी है जिससे होटल व्यवसाय प्रभावित हुआ है। जुलाई के बाद असामान्य भारी बारिश के कारण होटल उद्योग गंभीर वित्तीय संकट से जूझ रहा है। लेकिन जुलाई माह जब सीजन पीक पर रहता था इस बार महामारी जैसी स्थिति पैदा हो गई है। ज्ञापन में कहा गया है कि आने वाले महीने भी शून्य व्यावसायिक स्थितियों से गुुजरने वाले हैं ऐसे में होटल की सप्पतियों के रखरखाव, दैनिक खर्चों व कर्मचारियों के भरण पोषण की चिंता सता रही है। वहीं पानी के बिल, बिजली के बिल, सीवर सीट बिल, हाउस टैक्स, श्रृण का ब्याज, कर्मचारियों का वेतन, पीएफ, ईएसआई आदि खर्चो से व्यवसायी चिंतित है। ऐसे में मुख्यमंत्री से मांग है कि आगामी समय में जल प्रभार, बिजली का फिक्स चार्ज, सीवर सीट शुल्क, हाउस टैक्स शुल्क, बैंकाण के ब्याज,ाण भुगतान और अन्य खर्चों पर टूट दी जाय ताकि भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए कर्मचारियों का वेतन, ईएसआई, पीएफ, वार्षिक लाइसेंस नवीनीकरण आदि खर्चों को दिया जा सके। इस आपदा के कारण, गृह मंत्रालय सरकार से मदद के लिए अनुरोध करेगा, अन्यथा हमारे आतिथ्य क्षेत्र के लिए इससे उबरना बहुत मुश्किल होगा। टूट निश्चित रूप से होटल उद्योग के लिए एक राहत होगी और हमारे पर्यटन राज्य के राजनीतिक नेतृत्व में हमारे विश्वास को और मजबूत करेगी। मुख्यमंत्री से आग्रह किया गया है कि इस आशय का आदेश पारित करने का कष्ट करें ताकि होटल व्यवसायियों को राहत मिल सके। ज्ञापन देने वालों में होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल, महासचिव अजय भार्गव, शैलेंद्र कर्णवाल, उत्तराखंड होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप साहनी आदि मौजूद रहे।