मसूरी में कार खाई में गिरने से तीन की मौत, तीन गंभीर घायल
देहरादून। सभी युवक सचिन (मृतक) निवासी कैंपटी टिहरी का जन्मदिन मनाने के लिए मसूरी गए थे। सभी रायपुर में आंचल दूध के प्लांट में काम करते हैं।देहरादून से मसूरी चलते वक्त उनकी कार पंक्चर हो गई थी। लेकिन, वे उस कार को देहरादून में छोड़कर दूसरी में मसूरी चले गए। दो गाड़ियों में सवार होकर 10 युवक बुधवार शाम करीब सात बजे निकले थे। यहां से चलते ही एक कार का टायर पंक्चर हो गया। इसके बाद वे दूसरे कार से मसूरी चले गए। हादसे में राजा निवासी आमवाला तरला भी घायल हुआ। उसका बड़ा भाई भी दूसरी कार में सवार था।दुर्घटनाग्रस्त होने वाली कार में सचिन (मृतक), अंकित (मृतक), विरेंद्र (मृतक), राजा (घायल), अंकित (घायल) और मदन (घायल) सवार थे। जबकि, दूसरी गाड़ी में राजा के बड़े भाई व अन्य लोग सवार थे। दुर्घटनाग्रस्त होने वाली कार मसूरी से 11.30 बजे निकली थी। जबकि, दूसरी गाड़ी में लोग कुछ देर बाद वहां से निकले। बीच में गज्जी बैंड और हाथी पांव के बीच गाड़ी नीचे कच्ची सड़क में जा गिरी। लेकिन, दूसरी गाड़ी वहां से आगे निकल गई। जब ये सब लोग देहरादून के आसपास पहुंचे तो दूसरी गाड़ी का पता नहीं चला। इस पर वे वापस लौटे और हादसे वाली जगह पर नजर गई।दूसरी गाड़ी में सवार युवक दोबारा मसूरी गए और एंबुलेंस को साथ लेकर आए। घायल राजा के भाई ने बताया कि वे लौटते वक्त हादसे वाली जगह को नहीं ढूंढ पाए। एंबुलेंस को भी काफी देर तक रास्ता नहीं मिला। करीब 5:57 बजे पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी गई। इसके बाद संयुक्त ऑपरेशन चलाते हुए कार सवारों को गाड़ी से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया।हादसे में सबसे कम चोट राजा को लगी है। उसके मुंह पर चोट है। राजा के भाई ने बताया कि हादसे के वक्त जब कार अनियंत्रित हुई तो दरवाजा खुल गया। इससे राजा छिटककर दूर जा गिरा। इससे वह गाड़ी में दबने से बच गया। राजा को कोरोनेशन अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। जबकि, मदन और अंकित को गंभीर हालत में श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां मदन आईसीयू में भर्ती है।