पर्यावरण संरक्षण को अवश्य करें पौधा रोपण
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में पौधा रोपण अभियान चलाया गया। इस दौरान शिक्षकों ने विद्यार्थियों को पर्यावरण को बचाने की सीख दी। कहा पर्यावरण संरक्षण के लिए हमें अधिक से अधिक पौधा रोपण करना चाहिए।
महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पंवार के दिशा-निर्देशन में भौतिक विज्ञान विभाग एवं वनस्पति विज्ञान विभाग के सम्मुख स्वच्छता अभियान चलाया गया। साथ ही विभिन्न प्रकार के पौधों का भी रोपण किया गया। इस मौके पर महाविद्यालय से स्थानांतरित हुए प्रो. सीमा चौधरी, प्रो. अमित कुमार जायसवाल, डॉ. अंकेश चौहान एवं डॉ. धनेंद्र पवार ने भी महाविद्यालय परिसर में एक-एक पौधा रोपित किया। प्राचार्य जानकी पंवार ने कहा कि पौधा रोपण से ही हम पर्यावरण को बेहतर बना सकते हैं। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संतोष कुमार गुप्ता, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सरिता चौहान, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रोशनी असवाल ने विद्यार्थियों को हरेला पर्व के महत्व के बारे में बताया। इस मौके पर एमडी कुशवाहा, प्रो. आरएस चौहान, प्रो. आदेश कुमार, प्रो. प्रीति रानी, डॉ. सुशील बहुगुणा, डॉ. डीएस चौहान डॉ. सुनीता नेगी, डॉ. हितेंद्र बिश्नोई, अभिषेक नेगी, उदय नैथानी, राजन, निहारिका, वैशाली, अमन असवाल आदि मौजूद रहे।