– लोकतंत्र की मजबूती को अवश्य करें मतदान
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी: लोकसभा चुनावों में युवा मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के मकसद से विभिन्न तकनीकी एवं प्रशिक्षण संस्थानों में जिला प्रशासन द्वारा जागरुकता अभियान चलाया गया। इस मौके पर छात्र-छात्राओं को प्रोजक्टर के माध्यम से सी-विजिल एप के बारे में जानकारी दी गई।
शनिवार को जीबी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज घुड़दौड़ी, राजकीय नर्सिंग कॉलेज डोभ श्रीकोट में मतदान जागरुकता कार्यक्रम के दौरान निर्वाचन कर्मियों ने छात्र-छात्राओं से संवाद किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को बताया कि मतदान करना हमारा अधिकार है और हमें मतदान निष्पक्ष रूप से करना चाहिए। कहा कि 18 साल पूरे कर चुके युवाओं को मतदान करना एक त्यौहार जैसा है, उन्हें उस दिन स्वयं के साथ ही आस-पास के युवा, बुजुर्ग सहित अन्य को मतदान केंद्र तक पहुंचाना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने युवाओं को सी-विजिल एप की जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत करने के लिए इस एप को डिजायन किया गया है। हर नागरिक एप में साइन-इन करके अपने मोबाइल फोन के माध्यम से निर्धारित समय सीमा के अंदर फोटो, ऑडियो, वीडियो लेकर आदर्श आचार संहिता, व्यय उल्लंघन की रिपोर्ट कर सकता है।