जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एनएसएस, एनसीसी, रोवर-रेंजर्स इकाई की ओर से मतदान जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों ने आमजन से लोकसभा चुनाव में अवश्य मतदान करने की अपील की। कहा कि जनता का एक वोट देश को तरक्की के पथ पर आगे बढ़ा सकता है। इस दौरान तीनों इकाईयों ने नुक्कड़ नाटक व रैली भी निकाली।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी प्रधानाचार्य प्रो. पीएन यादव ने किया। सर्वप्रथम छात्रों ने महाविद्यालय से रैली निकाली। विभिन्न मार्गों से होते हुए रैली महाविद्यालय में संपन्न हुई। रैली में छात्र-छात्राएं ‘सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो…’, ‘लोकतंत्र में हिस्सेदारी, हम सब की है…’ भागीदारी स्लोगन लिखी हुई तख्तियां हाथ में लेकर नारे लगा रहे थे। रैली संपन्न होने के बाद महाविद्यालय पहुंचने पर छात्रों ने नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी। मतदाता साक्षरता क्लब के संयोजक डॉ. अजीत सिंह ने मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान को जरूरी बताया। कहा कि सभी मतदाताओं को आलस्य त्यागकर मतदान केंद्रों में मतदान करने के लिए जाना जरूरी है। इस मौके पर प्रो. वीसी शाह, प्रो. प्रीति रानी, डॉ. रोशनी अग्रवाल, डॉ. चंद्रप्रभा कंडवाल, डॉ. नंदी गिढिया, डॉ. शोभा रावत, डॉ. अंशिका बंसल, डॉ. अरुणिमा मिश्रा, डॉ. सुरभि मिश्रा, डॉ. स्मिता तिवारी मौजूद रहे।