हरिद्वार। गुरुवार दोपहर राजा बिस्कुट पुलिस चेक पोस्ट के पास देसी शराब की कैंटीन में एक युवक मृत अवस्था में पड़ा मिला। पुलिस के अनुसार मृतक पवन कुमार पुत्र धन सिंह, निवासी फरीदपुर दरगाह, पोस्ट बरकी, बिजनौर शराब खरीदने आया होगा। शराब लेकर वह कैंटीन पहुंचा। वहां वह लगभग आधा घंटा बैठा रहा। इसके बाद वह नीचे गिर पड़ा। कैंटीन संचालक ने उसे बेसुध देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची सिडकुल थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। सिडकुल थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि कैंटीन के सीसीटीवी कैमरे बंद थे। इसके कारण युवक की गतिविधियां रिकॉर्ड नहीं हो सकीं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज निकालने का प्रयास कर रही है। प्रारंभिक जांच में मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।