ना कल्कि, ना देवरा, लकी भास्कर बनी फिल्म ऑफ द ईयर, ओटीटी पर छाई दुलकर सलमान की थ्रिलर मूवी
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कूल एक्टर दुलकर सलमान की नई फिल्म लकी भास्कर ओटीटी पर रिलीज हो गई है. फिल्म में दुलकर सलमान के साथ मीनाक्षी चौधरी स्क्रीन स्पेस साझा करती नजर आई है. फिल्म की रिलीज होते ही लोग सोशल मीडिया पर अपना रिव्यू साझा कर रहे हैं. दुलकर सलमान की कॉमन मैन वाली यह स्टोरी लोगों काफी पंसद आ रही हैं.लकी भास्कर आज से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है. नेटफ्लिक्स ने इंस्टाग्राम पर लकी भास्कर से दुलकर सलमान का पोस्टर साझा किया है और कैप्शन में लिखा है, स्कैम से ज्यादा थ्रिलिंग क्या हो सकता है? इसे सामने आते देखना. अब नेटफ्लिक्स पर तेलुगू, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में लकी भास्कर देखें.दुलकर सलमान की थ्रिलर मूवी को लेकर एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर काफी सारे रिव्यू आए हैं. एक एक्स यूजर ने फिल्म के एक-एक प्वाइंट के बारे में बताया है. यूजर ने फिल्म को 5 स्टार में से 4.5 स्टार देते हुए पोस्ट में लिखा है, यह फिल्म भास्कर नाम के एक बैंक कर्मचारी की कहानी है, जो अपने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में चुनौतियों सामना करता है. 90 के दशक के अंत का सेट अप शानदार है और बेहतरीन ड्रेस देखने में अमैडजिंग लगा. स्ट्रॉन्ग कास्ट और बेहतरीन साउंडट्रैक फिल्म को और बेहतर बनाते हैं.
एक यूजर ने लिखा है, इस शख्स को मेरा सलाम, जीवी प्रकाश कुमार की याद आज भी मेरे दिमाग में है, जब मैंने इसे थिएटर में देखा था. यह फिल्म राष्ट्रीय पुरस्कारों में बेस्ट म्यूजिक की हकदार है. मैं इसके लिए कामना और प्रार्थना करता हूं.
एक दूसरे यूजर ने लिखा है, दुलकर सलमान के लिए सबसे बेहतरीन एलिवेशन सीन में से एक और यह कोई एक्शन सीन नहीं है. ग्रेट राइटिंग यही कर सकता है. जबकि एक यूजर ने तो लकी भास्कर को फिल्म ऑफ द ईयर करार दिया है. इसने लिखा है, ना कल्कि…ना देवरा… मेरे लिए लकी भास्कर फिल्म ऑफ द ईयर है.
नेटफ्लिक्स ने आज यह फिल्म रिलीज कर दी गई है, जिसे दर्शक तेलुगू समेत पांच भारतीय भाषाओं में घर बैठे इस सुपरहिट फिल्म का लुत्फ उठा सकते हैं. फिल्म में रामकी, मानसा चौधरी, सचिन खेडेकर, साई कुमार, टीनू आनंद और अन्य भी हैं. बता दें कि दुलकर सलमान की लकी भास्कर दिवाली के शुभ अवसर पर 31 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.