महाविद्यालय की व्यवस्थाओं का नैक ने लिया जायजा
विद्यार्थियों की रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने किया मंत्रमुग्ध
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : डा. पीतांबर दत्त बड़थ्वाल हिमालय राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद नैक का दो दिवसीय मूल्यांकन संपन्न हो गया है। मंगलवार और बुधवार को निरीक्षण के दौरान टीम महाविद्यालय की व्यवस्थाओं से संतुष्ट नजर आई। इस दौरान विद्यार्थियों की ओर से रंगारंग सांस्कृति कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति दी गई।
प्रथम दिवस पर महाविद्यालय की प्राचार्य, समस्त प्राध्यापक, कर्मचारी तथा छात्र-छात्राओं के द्वारा नैक टीम का स्वागत किया गया। नैक टीम में चेयरपर्सन डा. वसंत हेलवी रेड्डी, प्रो. शिवानी वी व प्रो. सुकांता कुमार बराल शामिल थे। तत्पश्चात शौर्य दीवार और डा. पीतांबर दत्त बड़थ्वाल की मूर्ति पर माल्यार्पण और एनसीसी यूनिट के द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। टीम को महाविद्यालय परिचय के साथ-साथ विगत पांच वर्षों में पाठ्यक्रम संचालन तथा सभी मानदंडों पर विस्तार से चर्चा की गई। इसी क्रम में टीम के सदस्यों द्वारा आधारभूत सुविधाओं यथा प्रयोगशालाओं, कंप्यूटर, विभागीय पुस्तकालय आदि का भौतिक निरीक्षण करने के साथ ही एनसीसी, एनएसएस, रॉबर्स रेंजर, करियर काउंसिलिग सेल, छात्र सहायता केंद्र, गल्र्स कॉमन रूम, शारीरिक शिक्षा विभाग, खेल मैदान, कैंटीन आदि का भ्रमण किया गया। दोपहर के बाद टीम द्वारा समस्त प्राध्यापक, छात्र-छात्राओं, भूतपूर्व छात्रों, अभिभावकों, प्रशासनिक अधिकारों तथा कर्मचारियो के साथ बैठक की गई। दूसरे दिन नैक टीम द्वारा विभागीय अभिलेख वित्तीय तथा विभिन्न समितियों द्वारा किए गए कार्यों की जांच की गई। जिसके आधार पर रिपोर्ट तैयार कर महाविद्यालय प्राचार्य को सौंपा गया।