नाबालिक लड़की को खोज परिजनों को सौंपा
अल्मोड़ा। बगैर बताये घर से गई बालिका को अल्मोड़ा महिला पुलिस ने एक घंटे के भीतर खोज निकाला। नगर निवासी एक महिला की फोन पर अपनी नाबालिग लकड़ी के घर से बिना बताए कहीं चले जाने की सूचना दी। इस पर तत्काल टीम गठित कर सभी संभावित जगहों पर बालिका की खोज बीन की गई। इस दौरान पता चला कि बालिका हल्द्वानी की ओर जा रही है। इस पर महिला पुलिस ने वाहन चालक से संपर्क कर उक्त बालिका को भवाली कोतवाली छोड़ने को कहा गया। इसकी सूचना शिकायकर्ता को दी गई। परिजन अपनी नाबालिक लड़की को वापस सकुशल अल्मोड़ा लाये। महिला थाना अल्मोड़ा द्वारा तत्काल की गई कार्यवाही से नाबालिक लड़की अपने परिजनों को मिली। शिकायतकर्ता द्वारा महिला थाना द्वारा की गई तत्काल की गई कार्यवाही की प्रशंसा की गई।