नदी पुर्नजीवन को लेकर 15 दिन में कार्य योजना तैयार करें
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। मुख्य विकास अधिकारी आशीष भट्गांई ने गुरूवार को विकास भवन पौड़ी में संबंधित अधिकारियों के साथ नदी पुर्नजीवन को लेकर जनपद में किये जा रहे कार्यों की अद्यतन प्रगति की समीक्षा बैठक की। सीडीओ ने कहा कि जनपद में बह रही तीन नदियों अलकनन्दा, नयार एवं रामगंगा नदियों सहित छोटी नदियों के कायाकल्प के लिए प्राथमिकता के क्रम में फार्म पॉण्ड, जलकुण्ड, सिंचाई, टैंक, एलडीपीई टैंक, ग्रामीण तालाब आदि का कार्य बड़े स्तर पर करते हुए नदियों के पुर्नजीवन हेतु जनपद स्तर पर मनरेगा एवं विभागीय योजनाओं में सम्मिलित करते हुए व्यापक कार्य योजना तैयार कर क्रियान्वयन किया जाना है। उन्होंने कहा कि सम्बधित विभाग 10-15 दिनों में कार्ययोजना तैयार करें और इसमें छोटी-छोटी व सहायक नदियों जिनमें नयार, खोह, सिलगाड आदि को भी सम्मिलित करें। बैठक में जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, पीएम स्वजल दीपक रावत, मुख्य कृषि अधिकारी देवेन्द्र सिंह, सहायक खंड विकास अधिकारी दुगड्डा देवकी नन्दन बडोला, अधिशासी अभियन्ता लघु सिंचाई राजीव रंजन, एई लघु सिंचाई डिविजन दुगड्डा, सुनील कुमार गौतम, जीआईएस सैल पौड़ी कमलेश चन्द्र आदि संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।