बागेश्वर। नदीगांव को गोमती नदी किनारे बन रही सड़क का काम कई दिनों से ठप पड़ा है। इसको लेकर क्षेत्र के लोगों में रोष है। उन्होंने कलक्ट्रेट में जाकर प्रदर्शन किया और जल्द रोड का निर्माण कार्य शुरु करवाने की मांग की। विकास समिति के सदस्यों ने काम बंद होने पर नारजगी जताते हुए प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि दस साल से गोमती नदी किनारे रोड बनाने की मांग को लेकर वार्ड के लोग संघर्ष कर रहे हैं। इसके बाद किसी तरह निर्माण कार्य शुरू हुआ, लेकिन अब उसे अधर में छोड़ दिया गया है। बताया कि निर्माण कार्य बाधित होने से जल्द वाहन सुविधा की आस लगाए लोग निराश हैं। बताया कि काम बंद होने से भूमि कटाव की सुरक्षा, पर्यटन और यातायात की सुविधा से लोगों को वंचित किया जा रहा है। उन्होंने डीएम को ज्ञापन देकर क्षेत्रवासियों की समस्या का संज्ञान लेने और जल्द रोड का निर्माण कार्य शुरू व पूरा करवाने की मांग की। इस मौके पर मुन्नी त्रिपाठी, हीरा सिंह, सतीश कांडपाल, रमेश चंद्र पांडेय, प्रदीप कांडपाल, कैलाश पाठक, वंशीधर कांडपाल आदि मौजूद रहे।