कोटद्वार-पौड़ी

नगर निगम क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा की

Spread the love
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। पूर्व सैनिक, अद्र्धसैनिक एवं सामाजिक विकास संस्था की बैठक में नगर निगम क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं पर चर्चा की गई। संस्था के सदस्यों ने कहा कि निगम क्षेत्र में सड़क, नालियों व नहरों की दयनीय स्थिति बनी हुई है, लेकिन निगम इस ओर ध्यान देने को तैयार नहीं है। निगम की लापरवाही का खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है।
संस्था के अध्यक्ष आनन्द बल्लभ घिल्डियाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में अनुसुया प्रसाद सेमवाल को उपाध्यक्ष पद के साथ ही सह मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई। साथ ही कांता प्रसाद नौगाई को वार्ड नंबर 24 के अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया। बैठक में बृजेश चन्द्र घिल्डियाल, एमएस नेगी ने संस्था की सदस्यता ग्रहण की। बैठक में संस्था के संयोजक धीरेन्द्र चौहान, अध्यक्ष आनन्द बल्लभ घिल्डियाल, सचिव सुभाष बिष्ट, उपाध्यक्ष प्रमोद रावत, कोषाध्यक्ष दिवाकर लखेड़ा, बृजमोहन सिंह नेगी, वीरेन्द्र बिष्ट, मीडिया प्रभारी राकेश मोहन थपलियाल, मनवर सिंह रावत, जसवन्त चौहान, अनुसुया प्रसाद सेमवाल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!