नगर निगम कार्मिकों की धमकी पर भड़के भाजपा जिलाध्यक्ष
रुद्रपुर। नगर निगम की टीम पर बेवजह अतिक्रमण के नाम पर धार्मिक स्थलों और शैक्षिक संस्थानों को नोटिस देकर धमकाने का आरोप लगाते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष सहित प्रतिनिधियों ने एमएनए कार्यालय पहुंचकर हंगामा काटा। इस दौरान उन्होंने एई को जमकर खरी-खरी सुनाई। इस दौरान जिलाध्यक्ष ने मामले की शिकायत सरकार तक पहुंचाने तक की चेतावनी दी। जिस पर प्रतिनिधिमंडल नाराज होकर चला गया और डीएम से मामले को लेकर चर्चा की। शनिवार को नगर निगम के प्रभारी एई गजेंद्र सिंह टीम के साथ सनातन धर्म बालिका इंटर कॉलेज पहुंचे। यहां उन्होंने जल्द अतिक्रमण की जद में आई इंटर कॉलेज की चाहरदीवारी को तोड़ने की हिदायत दी। आरोप था नोटिस देने के बाद लगातार निगम की टीम छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने पर आमदा है। जैसे ही मामले की जानकारी भाजपा जिलाध्यक्ष शिव अरोरा को मिली। वे कॉलेज प्रबंधक कमेटी और सभासदों के साथ निगम पहुंचे और एमएनए का घेराव किया। इसी दौरान प्रभारी एई भी पहुंच गये। जिसे देखकर जिलाध्यक्ष अरोरा का पारा और चढ़ गया। उन्होंने मौके पर ही एई को जमकर लताड़ा। आरोप था भगत सिंह चौक गली में इंटर कॉलेज के अलावा अग्रवाल धर्मशाला सहित कई संस्थाएं है। कॉलेज में गरीब परिवारों की 1700 छात्राएं शिक्षारत हैं। डीएम ने मामले का समाधान नहीं होने तक अतिक्रमण नहीं हटाने का आश्वासन दिया था। लेकिन निगम अधिकारी मनमाने ढंग से कार्य कर रहे है। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बाद में प्रतिनिधि मंडल नाराज होकर डीएम से मामले की शिकायत करने चला गया। यहां ललित मिगलानी, विजय जग्गा, सोनू अनेजा, राजेंद्र श्रीधर, कांति कोली, अमित नारंग, धीरेंद्र गंगवार, सुशील यादव, सुनील यादव आदि रहे।