नगर निगम ने खरीदे पांच स्मार्ट मोबाइल टायलेट
रुद्रपुर। स्वच्छ भारत मिशन और स्वच्छता अभियान के तहत नगर निगम ने सौर ऊर्जा से चलने वाले पांच स्मार्ट मोबाइल टायलेटों की खरीद की है। इनका उपयोग विवाह समारोह या अन्य सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों के लिये किया जायेगा। वहीं मेयर ने स्मार्ट मोबाइल टायलेटों के निगम में पहुंचने पर उनका निरीक्षण किया। शुक्रवार को नगर निगम में निरीक्षण के बाद मेयर रामपाल सिंह ने बताया कि सौर ऊर्जा मोबाइल टायलेट में दो टॉयलेट पूर्णतया महिला टायलेट होंगे। इन स्मार्ट मोबाइल टायलेट को किसी भी विवाह समारोह, अन्य धार्मिक सामाजिक कार्यक्रमों के लिए बुकिंग करने के बाद उपलब्ध कराया जायेगा। निगम में इस तरह के टायलेट की कमी लम्बे समय से की जा रही थी। उन्होंने बताया कि बोर्ड बैठक में यह प्रस्ताव पास होने के बाद हल्द्वानी के वेंडर से करीब साढ़े तीन लाख रुपये में ये स्मार्ट शौचालय खरीदे गये हैं। ये मोबाइल टॉयलेट स्वच्छता बनाये रखने में कारगर साबित होंगे। इस तरह के स्मार्ट शौचालय कई बड़े शहरों में स्वच्छता अभियान में अहम योगदान दे रहे हैं। खास बात ये है कि ये शौचालय सौर ऊर्जा से संचालित होते हैं। ये शौचालय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान को भी बेहतर तरीके से पूरा करने में सफल होंगे। स्मार्ट शौचालय से खुले में शौच की समस्या दूर होगीरुद्रपुर। मेयर ने कहा कि स्मार्ट शौचालय से खुले में शौच की समस्या भी काफी हद तक दूर होगी। ये आधुनिक तकनीकी का शौचालय होने के कारण इसमें काफी कम खर्च में सफाई का काम पूरा हो जाता है। पानी का खर्च भी काफी कम होता है। शौचालय का डिजाइन ऐसा है कि इसे आसानी से एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाया जा सकता है।