नगर निगम पर गुपचुप निविदा निकालने का आरोप, निरस्त करने की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। नगर निगम के पार्षदों ने निगम प्रशासन पर मनमाने तरीके से निकाले गये कोटेशन/निविदाओं को निरस्त करने की मांग प्रदेश सरकार से की है।
उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा के माध्यम से प्रदेश के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक को भेजे ज्ञापन में पार्षद सौरभ नौटियाल, जयदीप नौटियाल ने कहा कि नगर निगम कोटद्वार द्वारा बिना बोर्ड सहमति के कुछ वार्डों में निर्माण कार्य करने के लिए गुपचुप तरीके से कोटेशन/निविदा जारी कर दी गई है एवं गुपचुप तरीके से कोटेशन/निविदा खोली गई है। जिससे पार्षदों में आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि निगम प्रशासन मनमाने तरीके से कार्य कर रहा है, जो कि जनता द्वारा चुने गये जनप्रतिनिधियों की अवहेलना है। पार्षदों ने जल्द ही कोटेशन/निविदाओं को निरस्त न होने पर नगर निगम में तालाबंदी की चेतावनी दी है। ज्ञापन देने वालों में पार्षद सौरभ नौटियाल, विजेता रावत, जयदीप नौटियाल, कमल सिंह नेगी, नीरूबाला खंतवाल, सोेनिया नेगी, बीना नेगी, ज्योति, गायत्री भट्ट, आशा चौहान, अमित नेगी, लीला कर्णवाल, अनिल नेगी आदि शामिल थे।