नगर पंचायत पर लगाया एनजीटी मानको की अनदेखी का आरोप
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : स्थानीय व्यापारी व आरटीआई कार्यकर्ता संजय कुकरेती ने नगर पंचायत सतपुली पर एनजीटी मानकों की अनदेखी करने का आरोप लगाया है। कहा कि नगर पंचायत का सारा कूड़ा नयार नदी में डाला जा रहा है। जिस कारण जहां नयार नदी प्रदूषित हो रही है, वहीं स्थानीय लोगों में संक्रमित बीमारियों के होने का भय बना हुआ है।
संजय ने कहा है कि नगर पंचायत के पास कूड़ा निस्तारण की कोई उचित व्यवस्था नहीं है। नगर पंचायत का सारा कूड़ा करकट नयार नदी में डाला जा रहा है। आवारा मवेशियों के शवों को भी कूड़े के ढेर में डाल दिया जाता है। पास ही राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के टीचिंग स्टाफ के साथ ही वहां पढ़ रहे छात्राओं को बीमारी होने का भय लगा रहता है। उन्होंने इस संबंध में डीएम पौड़ी को भी पत्र भेजकर उच्च स्तरीय जांच की मांग भी की है।