प्रेस क्लब की कार्यकारी गठित, नागेंद्र उनियाल बनें अध्यक्ष
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कोटद्वार प्रेस क्लब की नवीन कार्यकारणी का गठन करते हुए दैनिक जयंत के संपादक नागेंद्र उनियाल को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई है। इस दौरान नवनियुक्त पदाधिकारियों ने पत्रकारों के हितों को लेकर कार्य करने का संकल्प लिया।
प्रेस क्लब के पुर्नगठन हेतु जनपद गढ़वाल के पत्रकारों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष नागेंद्र उनियाल, उपाध्यक्ष विकास वर्मा, राजेंद्र शिवाली, सुधांशु थपलियाल, गौरव गोदियाल, सचिव अवनीश कुमार, सह सचिव रोहित लखेड़ा, कोषाध्यक्ष जितेंद्र भाटिया को नियुक्त किया गया। जबकि, कार्यकारणी सदस्य की जिम्मेदारी चंद्रपाल सिंह रावत, पंकज पसबोला, महावीर सिंह, अतुल रावत, रोशन कोटनाला को दी गई। बैठक में नवनियुक्त पदाधिकारियों ने पत्रकारों के हितों को लेकर कार्य करने का संकल्प लिया। कहा कि जल्द ही पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण को लेकर बैठक भी आयोजित की जाएगी।