जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : सेंट जोसफ कान्वेंट पब्लिक स्कूल में फादर केसियस की स्मृति में इंटर स्कूल बास्केटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान नगीना ने चंबा को हराकर बास्केटबॉल का फाइनल मुकाबला अपने नाम किया।
आयोजित खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ अपर पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह, बिजनौर डायसिस के अध्यक्ष बिशप विंसेट नेल्लियापरंबिल, उत्तराखंड बास्केटबाल एसोसिएशन के अध्यक्ष विष्णु चमोली ने किया। सर्वप्रथम दिवंगत फादर कैसियस के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। वक्ताओं ने बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इसके उपरांत विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। तत्पश्चात पहला सेमीफाइनल चंबा व उत्तरकाशी के मध्य खेला गया, जिसमें चंबा ने जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरा सेमीफाइनल मुकाबले में नगीना ने न्यू टिहरी को परास्त कर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल मुकाबला नगीना व चंबा के मध्य खेला गया। रोमांचक मुकाबले में नगीना ने चंबा को 20 अंको से पराजित कर चैपियनशिप जीती। नगीना के सीवेन को प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ शूटर व चर्चित को बेस्ट फीड व कोटद्वार के हर्षित ध्यानी को फेयर प्लेयर का खिताब दिया गया। इस मौके पर फादर जार्ज थेक्कुमचेरिल, प्रधानाचार्य डा. लिंसी वर्गीस, फादर जाम्मी जोंस मौजूद रहे।