नगला की मलिन बस्तियों का नियमितीकरण किया जाए
रुद्रपुर। किच्छा के नगला स्थित मलिन बस्तियों के लोगों ने पुरानी आबादियों का नियमितीकरण किए जाने की मांग की है। उन्होंने डीएम से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। सोमवार को किच्छा के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला के नेतृत्व में बस्ती के लोगों ने डीएम उदयराज सिंह से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। कहा कि वह वर्ष 1962 से इस भूमि पर रह रहे हैं और मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं। कुछ लोगों ने पक्का निर्माण कर अपना आशियाना बनाया है। लेकिन इन मलिन बस्तियों का अभी तक नियमितीकरण नहीं किया गया है। इस वजह से सैकड़ों परिवार उपेक्षित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने डीएम से बस्तियों का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजने और प्रदेश सरकार से मलिन बस्तियों का नियमितीकरण करने की मांग की। उधर, डीएम ने मामले की जानकारी लेते हुए मलिन बस्तियों के लोगों से एक शिकायती पत्र शासन को भेजने की बात कही। यहां कालिका देवी, मानव देवी, पुनीत यादव, पुष्पा कोहली, गैदा देवी, आरती रानी, घनश्याम यादव, शेर सिंह, सुनीता मंडल, नंदी जोशी, पुष्पा कोहली आदि मौजूद रहे।