जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। नागरिक मंच की मासिक बैठक में शहर की अतिक्रमण की समस्या पर चर्चा की गई। साथ ही कूड़ा, जाम, कूड़ा निस्तारण के लिए ट्रेचिंग ग्राउण्ड सहित अन्य समस्याओं पर विचार विर्मश किया गया।
बैठक में कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के सम्बन्ध में आ रही कठिनाईयों व वस्तुस्थिति के सम्बन्ध में नागरिक मंच के वरिष्ठ सदस्य चक्रधर शर्मा कमलेश व रामकुमार अग्रवाल ने सुझाव दिये। उन्होंने कहा कि उन क्षेत्रों को भी अतिक्रमण की सीमा से मुक्त किया जाय जो शासन-प्रशासन के संज्ञान में होते हुए भी उचित कार्यवाही नहीं की जा रही है। बैठक में नागरिक मंच के वरिष्ठ सदस्य रेमश चन्द्र कोठारी की धर्मपत्नी के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए भावभीनी श्रद्धाजंलि दी गई। बैठक में चक्रधर शर्मा कमलेश, हरीश चन्द्र भदोला, चन्द्रप्रकाश नैथानी, डबल सिंह, हर्षवर्धन ध्यानी, रामकुमार अग्रवाल, प्रवेश चन्द्र नवानी, सूर्यनारायण पाण्डे आदि उपस्थित रहे।